TMP : साइबर अपराधियों ने हैदराबाद की एक कंपनी के अकाउंट ऑफिसर को चकमा देकर 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। व्हाट्सएप पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के नाम से भेजे गए फर्जी मैसेज में एक नए प्रोजेक्ट के एडवांस पेमेंट के नाम पर यह रकम मांगी गई थी।
फेक प्रोफाइल से बड़ा फ्रॉड!
फ्रॉड इतना स्मार्टली प्लान किया गया था कि ऑफिसर को कोई शक नहीं हुआ। प्रोफाइल पिक्चर, भाषा और नाम बिल्कुल असली लग रहे थे। उन्होंने बिना देरी किए पूरी रकम ट्रांसफर कर दी। लेकिन जब असली एमडी को बैंक से इस बड़े ट्रांजेक्शन की सूचना मिली, तो पूरा मामला सामने आ गया।
साइबर क्राइम सेल की त्वरित कार्रवाई, 1.95 करोड़ हुए रिकवर
जब एमडी ने पैसे के ट्रांसफर की पुष्टि की, तो तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई। तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो और बैंक अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से ठगों के खाते को फ्रीज कर दिया गया, जिससे पूरे 1.95 करोड़ रुपये वापस मिल गए।
कैसे बचें ऐसे साइबर फ्रॉड से?
साइबर क्राइम सेल और पुलिस ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है:
1. व्हाट्सएप, ईमेल या फोन पर आए पेमेंट अनुरोधों को वेरीफाई किए बिना ट्रांसफर न करें।
2. बड़े लेनदेन से पहले कंपनी के आधिकारिक चैनल से पुष्टि करें।
3. अगर फ्रॉड का शक हो तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।