देहरादून: अब उत्तराखंड की मिट्टी, स्वाद और शिल्प को देश-विदेश से आने वाले सैलानी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कदम रखते ही महसूस कर सकेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ स्टोर का शुभारंभ कर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा ब्रांड वैल्यू
इस स्टोर के जरिए उत्तराखंड के किसान, कारीगर, महिला समूह और छोटे उद्यमी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। पैकिंग, गुणवत्ता और ब्रांडिंग के उच्च मानकों पर खरे उतरते ये उत्पाद अब एयरपोर्ट पर देश-दुनिया के लोगों तक पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सराहना
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हाउस ऑफ हिमालयाज एक ब्रांड नहीं, यह उत्तराखंड के लोगों की मेहनत, संस्कृति और जैव विविधता का प्रतिबिंब है। भारत सरकार उत्तराखंड में इसके प्रमोशन और गुणवत्ता विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी।”
मुख्यमंत्री धामी ने बताया आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे राज्य के किसानों, महिलाओं और हस्तशिल्पियों की मेहनत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाती है और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की भावना को साकार करती है।”
राज्य की संस्कृति और परंपरा को मिलेगा मंच
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “स्थानीय उत्पाद न केवल रोजगार का जरिया हैं, बल्कि वे उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और पहचान का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। अब जब सैलानी उत्तराखंड आएंगे, तो वे यहां की स्थानीय खुशबू, स्वाद और हुनर को अपने साथ लेकर जाएंगे।”
उद्घाटन अवसर पर कई वरिष्ठ हस्तियां रहीं मौजूद
इस शुभ अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को राज्य की ग्रामीण आर्थिकी को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अब उत्तराखंड का हर सफर होगा लोकल से ग्लोबल तक
‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के ज़रिए उत्तराखंड का प्राकृतिक वैभव और स्थानीय उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की राह पकड़ चुके हैं।