TMP (स्पेशल रिपोर्ट): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकवाद के अड्डों पर कहर बरपा दिया है। रात करीब 1:30 बजे शुरू हुए इस हाई-प्रिसीजन हवाई हमले में भारतीय वायुसेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिनमें कम से कम 12 आतंकियों के मारे जाने और 55 के घायल होने की पुष्टि हुई है।
🔴 प्रधानमंत्री मोदी ने खुद किया ऑपरेशन का लाइव मॉनीटरिंग
इस साहसिक मिशन की खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे ऑपरेशन की लाइव निगरानी की। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के तबाह होने की पल-पल की जानकारी रक्षा अधिकारियों से सीधे ली।
भारत के निशाने पर रहे ये 9 ठिकाने
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने बहावलपुर में दो, और मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट सहित कुल 9 आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह किया है। इन जगहों को आतंकी प्रशिक्षण और साजिश रचने का केंद्र माना जाता था।
हमला ऐसा कि पाकिस्तान में मच गई अफरातफरी
हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान के नागरिक धमाकों के बाद बदहवासी में भागते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा — “#PahalgamTerrorAttack – न्याय हुआ। जय हिंद।”
https://x.com/ANI/status/1919860762060980307
पाकिस्तान में इमरजेंसी, PoK का एयरस्पेस सील
इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के पंजाब में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और PoK का एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज सुबह 10 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की आपात बैठक बुलाई है।
राजस्थान बॉर्डर पर अलर्ट
भारतीय हमले के बाद राजस्थान सीमा पर हलचलें तेज हो गई हैं। भारतीय फाइटर जेट्स लगातार निगरानी कर रहे हैं, जबकि सीमा पर सुरक्षाबलों की तैनाती और बढ़ा दी गई है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की उस नई रणनीति का प्रतीक है, जिसमें आतंक का जवाब सटीक और निर्णायक कार्रवाई से दिया जाएगा। यह सिर्फ बदला नहीं, बल्कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने की चेतावनी है — साफ संदेश: अब बर्दाश्त नहीं।