🔴 ‘ऑपरेशन सिंदूर’: पहलगाम हमले का करारा जवाब, भारत ने पाक-POK में आतंक के अड्डों पर बरसाए कहर

 

 

TMP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। इस सर्जिकल ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को रात भर चली कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्थित उन अड्डों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिशें रची जा रही थीं।

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। यह कार्रवाई बेहद सटीक, संयमित और केंद्रित थी, ताकि क्षेत्रीय तनाव को अनावश्यक रूप से न बढ़ाया जाए।

https://x.com/adgpi/status/1919850036596199492

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। हमलावरों की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादियों के रूप में हुई थी। इस नृशंस हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर थी और केंद्र सरकार से ठोस जवाब की मांग की जा रही थी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा।

(Visited 1,346 times, 1,346 visits today)