ऑपरेशन सिंदूर: भारत की मिसाइलों ने लिखी इंसाफ की कहानी, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह

 

 

 

TMP (विशेष रिपोर्ट):  आख़िरकार भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का निर्णायक जवाब दे दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिससे पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। यह हमला मंगलवार रात 1:30 बजे अंजाम दिया गया और इसमें बहावलपुर, मुद्रिके, कोटली और मुजफ्फराबाद समेत प्रमुख आतंकी अड्डे मलबे में तब्दील हो गए।

9 ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक — आतंक का नेस्ट हुआ नेस्तनाबूद

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना की किसी भी सैन्य सुविधा को निशाना न बनाकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि यह हमला आतंक के खिलाफ है, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं। PIB की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ये कार्रवाई बहुत सोच-समझकर की गई ताकि क्षेत्रीय तनाव को भड़काए बिना आतंक के अड्डों को खत्म किया जा सके।

पाकिस्तान में मचा हड़कंप, सेना की गीदड़भभकी

हमले के बाद पाकिस्तान की सेना ने स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए पलटवार की धमकी दी है, लेकिन पाकिस्तानी जनता के बीच डर और अफरातफरी का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, कई मदरसों और आतंकी शिविरों से लोग जान बचाकर भागते दिखे।

एयर स्ट्राइक से पहले भारत में हुआ 300 स्थानों पर मॉक ड्रिल

दिलचस्प बात यह है कि यह एयर स्ट्राइक भारत में होने वाली 300 जगहों की मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले की गई, जो बताता है कि भारत की रणनीति और प्लानिंग कितनी चुस्त और सुनियोजित थी।

“न्याय हुआ, जय हिंद!” — सेना का दो टूक संदेश

भारतीय सेना ने एक्स (Twitter) पर एक सटीक संदेश में लिखा — “न्याय हुआ, जय हिंद!” इस पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आईं।

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया: “धर्मो रक्षति रक्षितः। जय हिंद!”

  • चंद्रबाबू नायडू: “जय हिंद!”

  • पीयूष गोयल: “भारत माता की जय!”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक स्पष्ट चेतावनी है — अब हर हमला पड़ेगा भारी, हर खून का कतरा होगा हिसाब का हिस्सा। भारत ने एक बार फिर साबित किया है कि वह आतंक के खिलाफ निर्णायक और न्यायपूर्ण कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

(Visited 510 times, 510 visits today)