होली से पहले बारिश की बौछारें! उत्तराखंड में दो बड़े पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें पूरी जानकारी

 

 

TMP : उत्तराखंड में मार्च की शुरुआत में हुई अच्छी बारिश के बाद अब दूसरे सप्ताह में भी मौसम बदला-बदला नजर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के नए दौर की वजह से होली से पहले कई इलाकों में बारिश और ऊंचे स्थानों पर हिमपात की संभावना है।

10 मार्च से शुरू होगा पहला पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार, पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च से प्रभावी होगा। हालांकि यह ज्यादा ताकतवर नहीं होगा, लेकिन उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। 11 मार्च को भी कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

12 मार्च से दूसरा विक्षोभ होगा ज्यादा प्रभावी

मार्च के दूसरे विक्षोभ का असर 12 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक बना रहेगा। यह पहले की अपेक्षा अधिक सशक्त होगा और पिथौरागढ़, बागेश्वर और गढ़वाल मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना रहेगी।

13 से 16 मार्च: प्रदेशभर में बारिश का दायरा बढ़ेगा, जिससे रबी की फसल और सब्जियों को फायदा होगा।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात: 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात हो सकता है।

तापमान रहेगा काबू में, लेकिन शीतलहर नहीं

बारिश और बादलों की वजह से तापमान में वृद्धि पर रोक लगेगी, लेकिन कड़ाके की ठंड जैसी स्थिति नहीं होगी।

रविवार को प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस):

  • चंपावत: 4.9°C
  • टनकपुर: 17.5°C
  • पिथौरागढ़: 9.7°C
  • अल्मोड़ा: 7.2°C
  • नैनीताल: 7.6°C
  • मुक्तेश्वर: 5.0°C
  • पंतनगर: 11.0°C

किसानों के लिए राहत, गर्मी पर लगेगा ब्रेक

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, “दो विक्षोभ के प्रभाव से तापमान पर नियंत्रण रहेगा, जिससे बढ़ती गर्मी पर अंकुश लगेगा और बारिश रबी की फसल के लिए लाभकारी होगी।”

अगर आप होली की तैयारियों में जुटे हैं, तो मौसम का अपडेट जरूर लेते रहें! 10 से 16 मार्च के बीच छिटपुट बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

(Visited 2,517 times, 1 visits today)