जल स्रोत संरक्षण पर सीएम धामी का बड़ा कदम – नवाचार और तेज कार्ययोजना पर जोर

 

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवीकरण को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को सचिवालय में सिंचाई, लघु सिंचाई और ग्रामीण निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जल ही जीवन और समृद्धि का आधार है, इसलिए गाड़-गदेरों, जलधाराओं और अन्य जल स्रोतों के संरक्षण के लिए ठोस और नवाचार आधारित कार्ययोजना बनाई जाए।

शहरी जल संकट से निपटने के लिए वर्षा जल संचयन पर जोर

सीएम धामी ने शहरी क्षेत्रों में ग्राउंड वाटर रिचार्ज को मजबूत करने के लिए सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग को नगर निगमों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी योजनाएं लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पद्धतियों से हटकर आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाए, जिससे पानी का अधिकतम संचय हो सके।

जमरानी और सौंग बांध परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक में जमरानी और सौंग बांध परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और इनके निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चेक डैम निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

सिंचाई नहरों का अधिकतम लाभ मिले

राज्य की सिंचाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए सीएम धामी ने निर्देश दिया कि सिंचाई नहरों का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचे। साथ ही, विभिन्न शहरों में ड्रेनेज प्लान को जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया गया।

सिल्ट और गाद निकासी को लेकर अहम बैठक के आदेश

बैठक में नदियों और जलाशयों में जमा सिल्ट और गाद की सफाई को लेकर सिंचाई और खनन विभाग को समन्वय बैठक करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जलाशयों की जलधारण क्षमता बढ़ेगी और जल संकट को दूर करने में मदद मिलेगी।

महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लक्ष्य और बजट

  • जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना – मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य, लागत ₹3638 करोड़ (अब तक ₹678 करोड़ खर्च)
  • सौंग बांध परियोजना – मार्च 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत 61 सड़कों पर कार्य जारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा।

बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी

बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

(Visited 761 times, 1 visits today)