टिहरी झील पर रोमांच की लहर: राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग और कैनोइंग स्प्रिंट का दमदार समापन

 

 

 

टिहरी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के कयाकिंग और कैनोइंग स्प्रिंट इवेंट के आखिरी दिन टिहरी झील का नज़ारा देखने लायक था। खिलाड़ियों ने अपनी ताकत, लय और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर 500 मीटर स्पर्धाओं में कांटे की टक्कर देखने को मिली।

महिला K-4 500 मीटर: ओडिशा की सुनहरी जीत

ओडिशा की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। श्रुति चौगुले, ओइनम बिद्या देवी, ओइनम बिनिता चानू और ख्वैराकपम धनामंजुरी देवी की चौकड़ी ने 01:46.95 मिनट में रेस पूरी कर जीत दर्ज की।

  • मध्य प्रदेश (01:48.65 मिनट) – रजत पदक
  • केरल (01:49.19 मिनट) – कांस्य पदक

महिला K-1 500 मीटर: उत्तराखंड की सोनिया ने किया कमाल

उत्तराखंड की फेयरेंबन सोनिया देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 02:06.935 मिनट में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

  • सर्विसेज की जी. पार्वती (02:07.800 मिनट) – रजत पदक
  • ओडिशा की ख्वैराकपम धनामंजुरी देवी (02:08.466 मिनट) – कांस्य पदक

पुरुष K-4 500 मीटर: सर्विसेज की टीम का जलवा

सर्विसेज की टीम ने बेहतरीन तालमेल और तेज़ रफ्तार का प्रदर्शन करते हुए 01:28.320 मिनट में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

  • उत्तराखंड (01:28.609 मिनट) – रजत पदक
  • मध्य प्रदेश (01:30.355 मिनट) – कांस्य पदक

झील पर रोमांचक माहौल, जल क्रीड़ा में नया मुकाम

टिहरी झील ने इस आयोजन के जरिए भारत में जल क्रीड़ा की नई संभावनाओं को जन्म दिया। खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन और राज्य सरकार के प्रयासों से यह स्पष्ट हो गया कि भारत में वाटर स्पोर्ट्स का भविष्य उज्ज्वल है। 

(Visited 1,914 times, 1 visits today)