बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 नवंबर को देहरादून आने वाले हैं जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लगाए जा रहे पंडाल की जगह में अब पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से फेर बदल किया है।
यह भी पढ़ें – केंद्र ने रामनगर के निकट धनगढ़ी नाले पर दी पुल निर्माण की स्वीकृति
दरअसल बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार अब परेड ग्राउंड देहरादून में लगेगा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम और भीड़ प्रबंधन के लिहाज से इस कार्यक्रम की जगह बदल दी है। जानकारी के अनुसार, पहले देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के फुटबॉल मैदान में यह आयोजन होना था। लेकिन भीड़ ज्यादा होने की आशंका व मैदान में कम जगह के साथ ही सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने दरबार लगाने की जगह बदल दी। अब परेड ग्राउंड में चार नवंबर को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य दरबार लगाने की तैयारियां की जा रही हैं।