चारधाम यात्रा : सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश, ग्रीन यात्रा और हाई-टेक सुविधाओं पर जोर

 

 

 

TMP : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अहम बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा को सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए।

मुख्य निर्देश और सुधार अभियान:

ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ व्यापक प्रचार-प्रसार

यातायात और पार्किंग प्रबंधन: भीड़ नियंत्रण के लिए वैकल्पिक मार्ग और ड्रोन से निगरानी

श्रद्धालुओं की सुविधा: हेल्पलाइन नंबर और मौसम का रियल-टाइम अपडेट सिस्टम

हेल्थ स्क्रीनिंग: यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं और घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण

हेलिकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी पर सख्ती: विजिलेंस की निगरानी और दोषियों पर कार्रवाई

स्वच्छता मिशन: शौचालयों की व्यवस्था और पिंक टॉयलेट की उपलब्धता

चारधाम यात्रा: आर्थिकी और आस्था का केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि राज्य की आर्थिकी का मुख्य आधार भी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

शीतकालीन यात्रा और भविष्य की योजनाएं

गंगोत्री और यमुनोत्री मास्टर प्लान पर कार्य

2026 में होने वाली नंदा राजजात और 2027 के कुंभ की तैयारियां शुरू

राज्य के पर्यटन स्थलों का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश

“गांव को गोद लें” अभियान

सीएम धामी ने IAS, IPS, PCS अधिकारियों से अपील की कि वे अपनी नौकरी की शुरुआत में जिस तहसील, ब्लॉक, या थाने में तैनात रहे हैं, उसे गोद लेकर वहां के विकास में योगदान दें।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दर्जाधारी मंत्री विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित वरिष्ठ अधिकारी और चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के डीएम भी मौजूद रहे।

 

(Visited 2,376 times, 1 visits today)