उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज आरटीओ कार्यालय में छापा मारा, छापे के दौरान मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई कार्यालय में नहीं थे मौजूद। सीएम ने मुख्य अधिकारी को निलंबित करने के दिये निर्देश।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आरटीओ कार्यालय पहुँचकर उसका औचक निरीक्षण किया। जब सीएम औचक निरीक्षण के लिए आरटीओ कार्यालय पहुँचे थे। तो उन्होंने देखा कि आरटीओ ऑफिस के बाहर आम जनता अपने कागजी कार्यो को कराने के लिए सुबह 9 बजे से लंबी-लंबी लाईन बनाकर खड़ी है।
मुख्य अधिकारी ऑफिस में नही थे मौजूद
लेकिन जब सीएम धामी ने कार्यालय के अंदर जाकर देखा तो लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी और खुद मुख्य अधिकार दिनेश चंद्र पिठोई कार्यालय में मौजूद नही थे। जबकि आरटीओ ऑफिस खुलने का समय सुबह 10 बजे है। मगर मुख्य अधिकारी महोदय 10:30 बजे तक भी आरटीओ कार्यालय नही पहुँचे थे।
मुख्य अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश
जिससे नाराज होकर सीएम धामी ने आरटीओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद पिठोई को निलम्बित करने के आदेश दिए। सीएम ने परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह यांकी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने कर्मचारी समय से ऑफिस में उपस्थित नही थे।उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।