“उत्तराखंड की ऐपण कला का अयोध्या में गौरवमयी प्रदर्शन: श्रीरामलाल के शुभवस्त्र से चमकी सांस्कृतिक पहचान”

 

देहरादून – उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सोमवार के दिन एक नया आयाम मिला, जब अयोध्या में विराजमान भगवान श्रीरामलाल का दिव्य विग्रह उत्तराखंड की विश्वविख्यात ऐपण कला से सुसज्जित शुभवस्त्रम में सुशोभित हुआ। यह शुभवस्त्र केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि प्रदेश की पारंपरिक कला और भक्ति का अद्वितीय संगम है। उत्तराखंड के कुशल शिल्पकारों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से तैयार यह वस्त्र राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को राष्ट्रीय मंच पर एक नए गौरव के साथ पेश करता है।

मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं इसे अयोध्या पहुँचाकर श्रीराम मंदिर में भेंट किया, जहाँ इसकी कला और शिल्पकला का अद्भुत समन्वय देखते ही बना। धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उनका मानना है कि युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए आधुनिक तकनीकों और डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करना आवश्यक है। CM धामी के इन प्रयासों का परिणाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिख रहा है, जहाँ उत्तराखंड की लोक कलाओं को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

(Visited 721 times, 1 visits today)