देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित धूलकोट इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निर्माणाधीन भवन में एक दंपती के शव फंदे से लटके मिले। मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और भवन निर्माण कार्य में श्रमिक के तौर पर कार्यरत थे।
रविवार को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ग्राफिक एरा अस्पताल के पास निर्माणाधीन इमारत में एक पुरुष और महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों शव मजदूरों के आवासीय कमरे में छत के पाइप से फंदे पर झूल रहे हैं।
पहचान हुई – दंपती थे छत्तीसगढ़ निवासी
मृतकों की पहचान भास्कर लाल पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी सहसपुर, लोहारा कबीरधाम, छत्तीसगढ़ और उनकी पत्नी जनिक गौड़ के रूप में हुई है। भास्कर लाल साइट पर इलेक्ट्रिशियन का कार्य कर रहा था और पत्नी के साथ उसी स्थान पर रह रहा था।
न सुसाइड नोट, न कोई क्लू – पुलिस जांच में जुटी
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस अब अन्य मजदूरों से पूछताछ कर रही है और मामले के कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
स्वजन को भेजी गई सूचना
पुलिस ने मृतकों के छत्तीसगढ़ स्थित स्वजन को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन के आने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि आगे की विधिक कार्रवाई पूरी की जा सके।
मौन में मजदूर कॉलोनी
इस दर्दनाक घटना के बाद से निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों और श्रमिकों के बीच चिंता और खामोशी का माहौल है। सभी स्तब्ध हैं कि खुशहाल दिखने वाला यह जोड़ा अचानक इतना बड़ा कदम क्यों उठा गया।
जांच के बाद ही होगा खुलासा
फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है – क्या यह केवल आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है? इस पर आने वाले दिनों में जांच से पर्दा उठेगा।