“नैनीताल में भूस्खलन का कहर: ओखलकांडा आईटीआई में घुसा मलबा, कॉलेज को भारी नुकसान”

 

देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, और अब इसका असर नैनीताल जिले के ओखलकांडा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पर पड़ा है। तड़के करीब 3 बजे पहाड़ी से आया मलबा आईटीआई कॉलेज की दीवार तोड़ते हुए कई कमरों में घुस गया, जिससे कॉलेज को भारी नुकसान हुआ।

मलबे से आईटीआई वर्कशॉप बर्बाद

भारी बारिश के साथ पहाड़ी से बहकर आए मलबे ने आईटीआई की वर्कशॉप और कमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई महत्वपूर्ण उपकरण मलबे के नीचे दब गए हैं, और बिल्डिंग की दीवारों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया कि पहाड़ी के कमजोर होने के चलते यह हादसा हुआ, और स्थानीय सड़क कटान ने इसे और भी खराब बना दिया।

चौकीदार ने भागकर बचाई जान

जब मलबा कॉलेज में घुसा, उस वक्त चौकीदार कॉलेज में मौजूद था, लेकिन उसने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। उत्तराखंड में मानसून के कहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भूस्खलन और बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हो रहा है, और ओखलकांडा आईटीआई कॉलेज का यह हादसा भी उसी त्रासदी का हिस्सा है।

(Visited 322 times, 1 visits today)