महाकुंभ के बाद पर्यटन पटरी पर, एडवांस बुकिंग से गुलजार होटल
Dehradun: महाकुंभ के दौरान 75% तक गिरे नैनीताल के पर्यटन कारोबार को अब फिर से संजीवनी मिल रही है। इस वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पर्यटन स्थल गुलजार हो गए। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक, होली पर नैनीताल पूरी तरह पैक रहने वाला है, क्योंकि एडवांस बुकिंग 70% से ज्यादा हो चुकी है।
वीकेंड पर सैलानियों की जबरदस्त आमद
शुक्रवार से रविवार तक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, कैंची धाम और भवाली जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का तांता लगा रहा। बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन, मालरोड और नौका विहार में भी जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिली।
होली में कुमाऊनी रंग, अबीर-गुलाल संग जश्न की तैयारी
नैनीताल के नामी होटलों में कुमाऊनी परंपरा के साथ होली का खास आयोजन किया जा रहा है। नैनी रिट्रीट और नमः नैनीताल के महाप्रबंधकों के मुताबिक, यहां आने वाले सैलानी पारंपरिक अंदाज में रंगों के इस त्योहार का आनंद ले सकेंगे।
अगले वीकेंड में टूरिज्म बूम, बुकिंग फुल होने के कगार पर
नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार, होली वीकेंड पर नैनीताल में सैलानियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस और निजी होटलों में भी एडवांस बुकिंग जोरों पर है।
शराब पीकर हुड़दंग करने वाले पांच पर्यटकों पर कार्रवाई
पर्यटन सीजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। रविवार को तल्लीताल में चलते वाहन में शराब पीकर हुड़दंग कर रहे पांच पर्यटकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक को हिरासत में लिया और अन्य चार के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
नैनीताल जाने की सोच रहे हैं? जल्दी करें बुकिंग!
अगर आप भी होली पर नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द बुकिंग कर लें, क्योंकि होटल और गेस्ट हाउस तेजी से फुल हो रहे हैं। इस बार का होली वीकेंड नैनीताल में यादगार होने वाला है!