उत्तराखंड के प्रेरणादायक प्रयासों को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में दी विशेष पहचान

 

 

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 114वें एपिसोड में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सीमावर्ती गांव ‘झाला’ का उल्लेख किया। उन्होंने गांव के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे ‘धन्यवाद प्रकृति’ अभियान की प्रशंसा की, जिसके तहत रोजाना दो घंटे गांव की सफाई की जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर हर गांव में ऐसा अभियान शुरू हो जाए, तो देश में स्वच्छता को लेकर बड़ा परिवर्तन आ सकता है |

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत लुठियाग में महिलाओं द्वारा जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की। महिलाओं ने चाल-खाल (छोटी झील) बनाकर बारिश के पानी का संरक्षण किया, जिससे गांव में सूख चुके प्राकृतिक जलस्रोत पुनर्जीवित हो गए और पेयजल की किल्लत काफी हद तक दूर हो गई|

प्रधानमंत्री ने बागेश्वर की एएनएम पूनम नौटियाल के समर्पण से लेकर ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ और ‘भोजपत्र कला’ जैसी अनूठी पहलों की भी जमकर प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 114वां संस्करण सुना और कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम हमेशा सबको सामाजिक सरोकारों को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है |

गौरतलब है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दस साल पूरे हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों और लोगों द्वारा जनहित में किए गए अनेक कार्यों का जिक्र कर लोगों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया है |

(Visited 1,579 times, 1 visits today)