मिसाइल हमले के बाद एयर इंडिया की तेल अवीव फ्लाइटें 6 मई तक रद्द, यात्रियों की सुरक्षा के लिए अबू धाबी डायवर्ट किया गया विमान 

 

 

 

 

TMP : इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर रविवार सुबह हौथी विद्रोहियों द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एयरलाइन ने दिल्ली से तेल अवीव के लिए संचालित सभी उड़ानों को 6 मई 2025 तक स्थगित कर दिया है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि आज सुबह उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI139 को अबू धाबी में सुरक्षित लैंड कराया गया। इसके बाद यात्रियों को वहीं से दिल्ली वापस लाया जा रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।

इस दौरान बेन गुरियन एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक-ऑफ पहले ही रोक दिए गए थे, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई। हालांकि मिसाइल हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इजरायल में सुरक्षा अलर्ट:

हमले के बाद इजरायली सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हौथी विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने में सुरक्षा बल असफल रहे। इस हमले के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी आगामी अजरबैजान यात्रा स्थगित कर दी है।

बयान में कहा गया है कि गाजा पट्टी और सीरिया में मौजूदा हालात और देश की सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

4000 किलोमीटर की दूरी, लेकिन सावधानी बनी प्राथमिकता:

दिल्ली से तेल अवीव की दूरी भले ही 4000 किलोमीटर से अधिक हो, लेकिन एयर इंडिया ने संभावित खतरे को भांपते हुए तत्काल प्रतिक्रिया दी। फ्लाइट को बीच रास्ते से अबू धाबी डायवर्ट करना एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कदम साबित हुआ।

(Visited 1 times, 1 visits today)