चारधाम यात्रा 2025 का भव्य आगाज़: CM धामी ने दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुरक्षित और सुखद यात्रा का भरोसा

 

 



ऋषिकेश: देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा 2025 का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इस पावन यात्रा की शुरुआत की और श्रद्धालुओं को चारधाम की ओर रवाना करने वाली 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बाबा केदारनाथ, बद्रीविशाल, मां गंगोत्री और मां यमनोत्री का स्मरण करते हुए सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुखद और सफल यात्रा की मंगलकामनाएं कीं। उन्होंने भरोसा जताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

सुरक्षा और सुविधाओं की पूरी व्यवस्था:

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को पूर्णतः सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। यात्रा संबंधी तैयारियों की लगातार निगरानी और समीक्षा की जा रही है। श्रद्धालुओं को हर स्तर पर आवास, चिकित्सा, परिवहन और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि जब श्रद्धालु अपने घर लौटें, तो वे देवभूमि में बिताए हर पल को एक स्वर्णिम स्मृति के रूप में याद रखें।”

चारधाम यात्रा: आस्था के साथ अवसर भी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से उत्तराखंड में रोजगार और आर्थिकी को भी बल मिलता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा” राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

बढ़ती कनेक्टिविटी, सुगम होती यात्रा

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ और बद्रीनाथ में पुनर्निर्माण कार्य और मास्टर प्लान तेजी से आगे बढ़े हैं। गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे और ऑल वेदर रोड के चलते अब श्रद्धालुओं की यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और तेज़ हो गई है।

संयुक्त रोटेशन समिति की सराहना

मुख्यमंत्री ने संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा श्रद्धालुओं को संगठित ढंग से यात्रा कराने की व्यवस्था को एक अनुकरणीय पहल बताते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान, विभिन्न परिवहन संगठनों के प्रमुखों, वरिष्ठ अधिकारियों और देशभर से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

(Visited 1 times, 1 visits today)