चारधाम यात्रा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कंट्रोल रूम बना सूचना का केंद्र — अब तक 17 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन

 

 

 

 

 



“हैलो सर, हमें चारधाम यात्रा में आना है… जीएमवीएन का टूर पैकेज कितना होगा?”

 

TMP: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का कंट्रोल रूम ऐसे सवालों से लगातार गूंज रहा है। चारधाम यात्रा के लिए पूरे देश से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और श्रद्धालुओं की दिलचस्पी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 17,76,058 लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

कंट्रोल रूम की व्यस्तता का आलम ये है कि रोज़ औसतन 638 कॉल्स आ रही हैं, और कुल 17,853 लोग अब तक कंट्रोल रूम से संपर्क कर चुके हैं।

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से हो रही है। इसी के साथ यात्रा को लेकर हलचल तेज़ हो गई है।

कॉल डाटा (अब तक का ट्रेंड):

  • 20 मार्च को सबसे ज़्यादा कॉल्स – 1,032

  • 8 अप्रैल – 961 कॉल्स

  • 7 अप्रैल – 803 कॉल्स

  • 30 मार्च को सबसे कम – 480 कॉल्स

कंट्रोल रूम कैसे काम कर रहा है:

  • टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर देशभर से लोग संपर्क कर रहे हैं।

  • यात्रियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जीएमवीएन टूर पैकेज, हेली सेवाएं, और कपाट खुलने की तारीखें जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

  • लगातार कॉल रिसीव करने के लिए अलग-अलग शिफ्ट में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश:

“चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु सरकार पूरी तरह तैयार है। यात्रियों को सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सभी के सहयोग से यह एक ऐतिहासिक और सुगम यात्रा बनेगी।”चारधाम यात्रा 2025 एक भक्ति, प्रबंधन और तकनीक का संगम बनकर उभर रही है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो देवभूमि उत्तराखंड आपका इंतज़ार कर रही है!

 

(Visited 156 times, 2 visits today)