ऋषिकेश शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार में गुरुवार को अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी कार जलकर चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश वीरभद्र मार्ग पर सिंचाई विभाग स्थित कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय के बाहर गुरुवार को एक लाल रंग की अल्टो कार खड़ी थी। जिसमें दोपहर के समय अचानक कार के अगले हिस्से में आग लगने से कार धूं धूं करके जलने लगी। तभी फायरब्रिगेड की टीम ने आग बुझायी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
संदिग्ध तरीके से कार में लगी आग
संदिग्ध तरीके से कार में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्योकि उस कार के पास कई अन्य वाहन भी खड़े थे।अचानक कार में आग लगने की सूचना पाकर कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने फायरब्रिगेड के आने से पहले बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
कार मालिक का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिस वक्त कार में आग लगी तब कार में कोई भी मौजूद नहीं था उन्होंने बताया कि कार में आग लगने की सूचना कैंप कार्यालय से ही दमकल विभाग को दी गई। यह कार किसकी है यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक कार के नंबर (यूके 08 एआर- 3145) जनपद में पंजीकृत है। कार के स्वामी की जानकारी जुटाई जा रही है।