मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अबू धाबी में निर्माणाधीन BPS हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर की कारसेवा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूएई दौरे के दौरान बुधवार को अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर कारसेवा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अबू धाबी में यह अदभुत हिन्दू मन्दिर बन रहा है। यहां पर हिन्दू धर्म को स्थापित करने और मन्दिर निर्माण का जो कार्य चल रहा है, यह हम सबके लिए गौरव के क्षण हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से इस मन्दिर का कार्य हो रहा है। उनके नेतृत्व में भारत को विश्व के अन्दर मान-सम्मान और अलग पहचान मिल रही है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में यूएई में 15 हजार 475 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिली मंजूरी 

मुख्यमंत्री ने इस भव्य हिन्दू मन्दिर के निर्माण के लिए लगे सभी संयोजनकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हिन्दू मन्दिर सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों, सद्भाव और हिन्दू परंपराओं को बढ़ावा देने का कार्य भी करेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।

(Visited 218 times, 1 visits today)

One thought on “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अबू धाबी में निर्माणाधीन BPS हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर की कारसेवा

Comments are closed.