शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान रूद्रनाथ के कपाट

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिसके बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई है और अब शीतकाल के दौरान गोपीनाथ मंदिर में ही भगवान रूद्रनाथ के दर्शन होंगे। बता दें कि बीते दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आज खिली धूप के साथ विधि विधान से सुबह 8:00 बजे भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु इस स्वर्णिम पल के गवाह बने और जयकारों के साथ भगवान रूद्रनाथ के कपाट बंद कर दिए गए।

 
(Visited 296 times, 1 visits today)