TMP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया। इन आतंकी हमलों का जवाब भारत ने तेज़ और निर्णायक तरीके से दिया। 7 मई को भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस सर्जिकल कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।
अब पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट भरा जवाब सामने आया है। शनिवार को पाकिस्तान ने ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम से भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की शुरुआत की। यह नाम कुरान की सूरह अस्-सफ़ की आयत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है — “सीसे से जोड़ी गई मजबूत दीवार।” इसका संदेश साफ है: पाकिस्तान खुद को एकजुट और आक्रामक रूप में पेश करना चाहता है।
शनिवार सुबह पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत ने उसकी तीन प्रमुख एयरबेस — नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) को मिसाइलों से निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, भारत ने कुल 6 मिसाइलें दागीं। इसके बाद पाकिस्तान ने आनन-फानन में अपने एयरस्पेस को सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ‘नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA)’ की आपात बैठक बुलाई है — यह वही समिति है जो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल जैसे निर्णयों पर विचार करती है।
भारत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव अब वैश्विक मंच पर भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।