इसराइल – हमास के बीच चल रही जंग अब और तेज होने वाली है क्योंकि अब इसराइल को अमेरिका का ना केवल साथ मिल गया है बल्कि यूएस ने सबसे पहले आगे आकर अपने सबसे खतरनाक हथियार , गोला बारूद और सैनिक भी इसराइल भेज दिए हैं| अमेरिकी गोला बारूद से लैस प्लेन और गेराल्ड आर फोर्ड युद्धपोत इजरायल के समीप पहुंच गया है |
अमेरिकी विमान में हैं बेहद हाईटेक गोला बारूद
आपको बता दें कि अमेरिकी विमान में बेहद हाईटेक गोला बारूद है मंगलवार शाम को अमेरिका से उड़ान भरकर इस विमान ने देर रात इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर लैंडिंग की| बताया जा रहा है कि अमेरिका ने यह गोला बारूद ऐसे समय की तैयारी के लिए भेजा है जब युद्ध किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंच जाएगा| बता दें कि इससे पहले अब तक अमेरिका इस जंग में इजरायल के लिए पूरा समर्थन तो जारी कर रहा था लेकिन गोला बारूद की सप्लाई शुरू नहीं की थी| अब मान जा रहा है कि इसके बाद भी कई अमेरिकी विमान गोला बारूद लेकर इसराइल पहुंच सकते हैं |
दुश्मन युद्ध का फायदा उठाने की कोशिश न करें
युद्ध के मैदान में उतरे अमेरिकी सेंटर कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिन कुरिल्ला ने कहा “अगर इसराइल के प्रति कोई भी दुश्मन इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है तो उसके लिए इस क्षेत्र में इन अत्यधिक सक्षम बलों के आने से अवरोध का एक मजबूत संकेत है|”
इसराइल पर हमास के आतंकी हमले के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा कर दी है | उन्होंने मंगलवार को देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है इजराइल में 1000 लोगों का कत्लेआम हुआ, युवाओं का नरसंहार किया गया, बहुत से परिवार अपने लोगों की लाशों का इंतजार कर रहे हैं | दुनिया के हर देश की तरह इजराइल को भी आतंकी हमले के खिलाफ जवाब देने का अधिकार है| बाइडेन ने कहा था कि आतंकियों ने महिलाओं से दुष्कर्म करने के बाद, उनकी परेड कराई, महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाया| यह सीधे तौर पर आतंकवाद है दुख की बात है कि यहूदियों पर इस तरह के अत्याचार पहले से होते हैं|
बाइडेन ने आगे आकर कहा था मैंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है हमारी प्रतिक्रिया तेज और जबरदस्त हो सकती है हालांकि हम कानून के मुताबिक काम करेंगे हम युद्ध नियमों का पालन करेंगे|
One thought on “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा”
Comments are closed.