इजराइल ने हमास के 1500 ठिकानों को किया तबाह, 700 से ज्यादा लोगो की हुई मौत 

हमास -इजराइल की लड़ाई के चौथे दिन  गाजा पट्टी में हालात बहुत नाजुक हो चुके हैं। इजराइल की तरफ से  ताबड़तोड़ बमबारी लगातार जारी है। वहाँ अभी तक 700 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

युद्ध की बात करें तो  गाजा पट्टी के आसमान में धुंए का गुबार उठता दिख रहा है। इजराइल अभी तक  हमास के 1500 ठिकानों को तबाह कर चुका है। आपको बता दें कि इजराइली सेना ने बंकर बस्टर नामक  एक शक्तिशाली बम से,  उत्तर पश्चिम,  गाजा में सुरंगों को भी निशान बनाया है। अब इजराइली सेना हमले के दौरान हमास के आतंकियों और आम नागरिकों में कोई फर्क नही कर रही है|

इजराइल के साथ खड़ा है अमेरिका 

इस जंग के बाद दुनियाभर के देश  दो गुटों में बंट चुके हैं। एक तरफ इराक,ईरान,मिस्र, सीरिया,तुर्की,कतर और लेबनान समेत,  कई देशों ने इसराइल को चेतावनी दी है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन करके कहा है कि वह उनके साथ खड़ें हैं। इतना  ही नहीं,  अमेरिका ने इजराइल को गोला बारूद और हाईटेक हथियार भी भेजना शुरू कर दिया है। साथ ही अमेरिका ने अपने सबसे बड़े  नौसैनिक बेड़े USS जेराल्ड फोर्ड को पूर्वी भूमध्यसागर ( जिसके किनारे पर गाजा पट्टी और इजराइल स्थित है)  में भेज दिया है।

आखिर क्या है जेराल्ड फोर्ड 

दरअसल में जेराल्ड फोर्ड  अमेरिकी नौसेना का एक लड़ाकू  विमान वाहक युद्धपोत है जिस पर तिकोनदेरेगा मिसाइल क्रूजर और आर्लेन ब्रक के चार मिसाइल डिस्ट्रॉयर तैनात है इसी बेडे पर सेना को रसद सप्लाई करने वाले शिप  भी हैं इसके अलावा पानी के अंदर दुश्मनों की पहुंच रोकने के लिए परमाणु पनडुब्बी भी इसी बेडे  में शामिल है| अमेरिकी बेडे को देखकर कोई भी दुश्मन सामने ना टिक पाने के लिए मजबूर हो सकता है अमेरिका ने इस बेडे को उतारकर यही संदेश इजराइल हमास  जंग में भी देना चाहता है कि कोई भी देश उसके पास आने की हिम्मत ना करे|  इसे CVN – 78 भी  कहा जाता है | 

 

(Visited 472 times, 1 visits today)

One thought on “इजराइल ने हमास के 1500 ठिकानों को किया तबाह, 700 से ज्यादा लोगो की हुई मौत 

Comments are closed.