उत्तराखंड में खेलों का महाकुंभ: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा, पीएम मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 28 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर शनिवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम, देहरादून का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और आगंतुकों की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए तैयारियां भव्य और व्यवस्थित होनी चाहिए। पूरे राज्य में LED स्क्रीन पर लाइव प्रसारण और जनता की भागीदारी सुनिश्चित कर इसे एक उत्सव का रूप देने की योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को ‘ग्रीन गेम्स’ की थीम पर आयोजित करने और उत्तराखंड की राष्ट्रीय पहचान को मजबूत बनाने का आह्वान किया। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पदक विजेताओं को अतिरिक्त पुरस्कार राशि देने की भी घोषणा की।

जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे प्रदेश में दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि रूट प्लान, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रहें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस ऐतिहासिक आयोजन में उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करने और राज्य को खेलों के हब के रूप में स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।

 

(Visited 368 times, 1 visits today)