TMP : देहरादून नगर निगम की मतगणना में देरी ने सभी का ध्यान खींच लिया है। जहां उत्तराखंड के अन्य नगर निकायों में चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, वहीं देहरादून सबसे धीमा साबित हो रहा है। 1 बजे तक आयोग को सिर्फ पोस्टल बैलेट के आंकड़े ही मिले, और शुरुआती रुझान तक नहीं भेजे जा सके।
चुनाव आयोग का कंट्रोल रूम भी देहरादून से आंकड़ों के इंतजार में बेचैन रहा। पोस्टल बैलेट की गिनती पहले पूरी होने के बावजूद स्पष्ट रिकॉर्ड समय पर न भेजने की वजह से मतगणना पर सवाल उठने लगे हैं।
दिलचस्प यह है कि राज्य के कई अन्य निकायों में जीत-हार की तस्वीर साफ हो चुकी है, जबकि देहरादून में गिनती समय पर शुरू न होने और रिकॉर्ड देर से भेजने की चर्चाएं जोरों पर हैं।
क्या यह देरी महज तकनीकी समस्या है या देहरादून की राजनीति में कोई नई चाल चल रही है? देहरादून की सुस्त मतगणना ने इन सवालों को हवा दे दी है, जिससे अब नतीजों पर नजरें और भी गहरी हो गई हैं।