उत्तराखंड में शिक्षा क्रांति! स्कूलों को स्मार्ट क्लास में बदलने का महाअभियान

 

 

Dehradun : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्कूली शिक्षा के कायाकल्प के लिए जिलाधिकारियों को सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा योजनाओं की ऑनरशिप लेकर जिलाधिकारी इसके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने माध्यमिक शिक्षा में ‘सम्पर्क योजना’ की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

शिक्षा में डिजिटल युग: 11,479 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस!

समग्र शिक्षा उत्तराखंड और सम्पर्क फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू (2014) के तहत अब तक 13 जिलों के 95 ब्लॉक्स में 11,479 स्कूलों को स्मार्ट क्लासेस में बदला जा चुका है। इसमें डिजिटल रिसोर्स, स्मार्ट एलईडी टीवी, सम्पर्क स्मार्टशाला एफएलएन, साइंस टीवी डिवाइसेज (1000 से अधिक ऑफलाइन कंटेंट सहित) जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

डीएम को हर महीने करनी होगी समीक्षा

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी प्रत्येक माह ‘सम्पर्क योजना’ की समीक्षा करें और डीएम डैशबोर्ड के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग करें। इसके लिए डीईओ और बीईओ को भी स्कूलों में योजना के अधिकतम उपयोग पर जोर देने को कहा गया है।

चम्पावत, पौड़ी, ऊखीमठ समेत 6 ब्लॉक्स में होगा विशेष फोकस

मुख्य सचिव ने चम्पावत, सितारगंज, पौड़ी, खिर्सू, डीडीहाट और ऊखीमठ ब्लॉक में योजना को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी संचालित लर्निंग टूल्स को एकीकृत कर राज्य के विद्यार्थियों को इंटरएक्टिव और उन्नत शैक्षणिक अनुभव देना होगा।

4337 स्कूलों में सम्पर्क योजना का कवरेज, 25% स्कूल अपग्रेड

राज्य में अब तक 3237 प्राथमिक और 1100 उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित 4337 स्कूलों में ‘सम्पर्क योजना’ लागू हो चुकी है। इस तरह, उत्तराखंड के 25% स्कूलों को स्मार्ट क्लासेस में अपग्रेड कर दिया गया है।

टीचर्स रिपोर्ट कार्ड का विमोचन

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग और सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा तैयार किए गए ‘टीचर्स रिपोर्ट कार्ड’ का विमोचन भी किया। इस बैठक में सचिव रविनाथ रमन, शिक्षा विभाग के अधिकारी और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। अब उत्तराखंड के सरकारी स्कूल भी हाईटेक बन रहे हैं! सम्पर्क योजना से शिक्षा में डिजिटल क्रांति आ रही है, जिससे हजारों विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। 

 

(Visited 1,009 times, 1 visits today)