उत्तराखंड में विकास की नई उड़ान! सीएम धामी ने स्वीकृत किए करोड़ों के प्रोजेक्ट्स

 

 

 

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आधारभूत संरचना और विकास कार्यों के लिए करोड़ों की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। सड़क, पेयजल, प्रशासनिक भवनों, धार्मिक स्थलों और स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन से प्रदेश को तेजी से विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

उत्तरकाशी और पुरोला को मिली नई सौगात

  • क्वालगांव-झुमराड़ा मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण के लिए ₹329.71 लाख
  • सयूरी मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए ₹469.53 लाख

अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट

  • अल्मोड़ा में NH-109 से मेडिकल कॉलेज तक सड़क चौड़ीकरण के लिए ₹830.52 लाख
  • हल्द्वानी के बनभूलपुरा में थाना निर्माण के लिए ₹390.16 लाख
  • चंपावत में थाना बनबसा के नए भवन के लिए ₹422.43 लाख
  • एडवांस ट्रेनिंग सेंटर (फेज-2) और पॉलिटेक्निक सुधार कार्य के लिए ₹593.39 लाख

पेयजल योजनाओं को भी मिली मंजूरी

  • चमोली की मायापुर पेयजल योजना में नलकूप निर्माण हेतु ₹415.37 लाख
  • देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए ₹619.66 लाख

धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण

  • रुद्रपुर में हरिचांद-गुरुचांद बंग सामुदायिक भवन के लिए ₹41.51 लाख
  • पिथौरागढ़ में चटकेश्वर महादेव मेला स्थल सौंदर्यीकरण हेतु ₹103.50 लाख
  • चंपावत में हनुमान मंदिर, ऐड़ी मेला स्थल, फुटलिंग मेला स्थल के विकास के लिए ₹83.61 लाख
  • डीडीहाट में जनमिलन केंद्र निर्माण के लिए ₹55 लाख

स्वास्थ्य और शिक्षा को भी बड़ा सपोर्ट

  • रुद्रप्रयाग नर्सिंग संस्थान में आधुनिक सुविधाओं का विकास हेतु ₹791.79 लाख
  • डीडीहाट में लछैर महाकाली मंदिर का जीर्णोद्धार हेतु ₹80.39 लाख
  • देवीधुरा में कॉलेज जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए ₹56.30 लाख
(Visited 1,109 times, 1 visits today)