महाकुंभ 2025 से सीखा सबक, हरिद्वार 2027 में चमकेगी SDRF की दक्षता!

 

 

TMP: उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अपनी दक्षता का बेहतरीन परिचय दिया, जिससे राज्य का मान बढ़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में आयोजित सम्मान समारोह में 112 कार्मिकों की सराहना की और उन्हें 5 लाख रुपये का पुरस्कार भेंट किया।

सीएम धामी ने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज में मिला अनुभव 2027 के हरिद्वार कुंभ में मददगार साबित होगा। कुंभ के सफल आयोजन और भीड़ प्रबंधन में टीम की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के इस महा आयोजन में बेहतर व्यवस्थाओं के चलते उत्तराखंड का भी सम्मान बढ़ा है।

बेहतर प्रबंधन के लिए नई योजनाएं

  • सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने पर जोर
  • आपदा प्रबंधन में क्विक रिस्पॉन्स टीम और अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग
  • हरिद्वार कुंभ 2027 को भव्य और सुरक्षित बनाने की योजना

समारोह में डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी अमित सिन्हा, सचिव गृह शैलेश बगोली, आईजी SDRF रिद्धिम अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

(Visited 629 times, 1 visits today)