इसराइल और हमास के बीच लगातार विध्वंसक लड़ाई जारी है। आलम यह है कि दोनों ओर से लगातार बमबारी की जा रही है। जिसमें अभी तक 1150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायली सेना लड़ाकू विमान से हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रही है। तो वहीं हमास की ओर से भी ताबड़तोड़ रॉकेट दागे जा रहे हैं। आलम ये है कि रात के अंधेरे में भी बमबारी की रौशनी लोगों के जीवन के चिराग को हमेशा के लिए बुझा रही है। बताया जा रहा है कि हमास के कायराना अटैक से अभी तक इज़राइल के 750 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 57 सैनिक भी शामिल हैं। वहीं दावा किया जा रहा है कि इज़रायली सेना द्वारा चुन- चुनकर हमास के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की जा रही है। जिसमें अभी तक 400 से ज्यादा आतंकियों को ढ़ेर किया जा चुका है। बताया जा रहा है की इज़रायल के हमलों से गाज़ा में हड़कंप मचा हुआ है। लोग बदहवास होकर इधर-उधर भाग रहे हैं। यही नहीं गाजा पट्टी के पास बने आतंकियों के ठिकाने भी खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। चारों ओर केवल तबाही का ही मंजर दिखाई दे रहा है। देखना अहम होगा की हमास द्वारा शुरू की गई ये वॉर और अब इज़रायल की ये roar कब तक थमती है।
यह भी पढ़ें – गदरपुर से असलहा तस्कर को STF ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद
3 thoughts on “इसराइल और हमास के बीच विध्वंसक लड़ाई जारी,1150 से ज्यादा लोगों की मौत”
Comments are closed.