उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी, अब तक प्रदेशभर में 15 लोग गवा चुके हैं जान

 उत्तराखंड में डेंगू बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है | स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर में दर्ज डेंगू के मामलों में आधे से ज्यादा मामले स्मार्ट सिटी देहरादून में दर्ज किये गए हैं | साथ ही डेंगू से होने वाली सर्वाधिक मौतें भी देहरादून में हुई  हैं | 

डेंगू से 13 लोगों की देहरादून में हुईं मौत
 
आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश भर में डेंगू मरीजों की संख्या 1130 है जिसमे से 655 अकेले देहरादून जिले में दर्ज किये गए हैं | इसके अलावा डेंगू से मरने वालों की संख्या की बात करें तो अभी तक उत्तराखंड में डेंगू से 15 लोग अपनी जान गवा चुकें हैं, जिनमें से 13 मामले देहरादून के हैं| जिसके सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्यभर में सामने आए डेंगू के मामलों में से आधे से ज्यादा यानी 655 मामले देहरादून जिले में मिले। साथ ही सर्वाधिक 13 मौतें भी देहरादून में हुईं।
 
स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
 
 डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग करने के निर्देश देने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तरों और दवाई की व्यवस्था करने निर्देश दिए हैं | साथ ही स्वास्थ्य सचिव डेंगू से निपटने की तैयारियों को देखने के लिए सभी जिलों का दौरा भी कर रहे हैं।
 
उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधा देने में विभाग असमर्थ
 
अब सवाल ये है कि जब स्वास्थ्य विभाग राजधानी में ही मरीजों को उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधा देने में समर्थ नहीं है| तो अन्य जिलों में  विभाग कैसे मरीजों को डेंगू के कहर से निजात दिलाने में सक्षम साबित हो पायेगा ? 
 
(Visited 85 times, 1 visits today)

One thought on “उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी, अब तक प्रदेशभर में 15 लोग गवा चुके हैं जान

Comments are closed.