ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर हरदा का व्यंग कहा-त्रिवेंद्र की गणित कमजोर तो CM धामी लगा रहे गणित के अधिक आंकड़े

उत्तराखंड सरकार द्वारा दिसंबर में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने CM पुष्कर सिंह धामी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार त्रिवेंद्र सरकार में भी इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। जहां त्रिवेंद्र सिंह रावत की गणित कमजोर नजर आ रही थी,  तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गणित के अधिक ही आंकड़े लगा रहे हैं।

हरदा ने त्रिवेंद्र कार्यकाल के दौरान आयोजित समिट की  दिलाई याद

 उत्तराखंड सरकार आगामी दिसंबर माह में प्रदेश में इन्वेस्टर समिट आयोजित कराने जा रही है। सरकार का दावा है कि इस इन्वेस्टर समिट के जरिए उद्योगपति प्रदेश में ढाई लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। इसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इन दिनों लंदन के दौरे पर भी हैं। जिसपर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर व्यंग किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान भी इन्वेस्टर समिट आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत का गणित कुछ कमजोर है और वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जो लक्ष्य रखा गया है वो कुछ अधिक ही है। यही नहीं हरदा ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के दौरान जो समिट का आयोजन कराया गया था उसमें उत्तराखंड की जमीन  बिक गई थी जो हमारे स्वाभिमान पर डाका डालने जैसा था। उन्होंने कहा मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उत्तराखंड की जो रही सही जमीन है और संस्कृति है वो बच जाए।

यह भी पढ़ें – राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की आर्थिक गतिविधियों में हुई वृद्धि – नृपेंद्र मिश्रा

यह भी पढ़ें – यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023: PM मोदी ने कहा-हम सब मिलकर देश की बहुत बड़ी आबादी के जीवन में ला सकते हैं परिवर्तन

 

 

(Visited 47 times, 1 visits today)

2 thoughts on “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर हरदा का व्यंग कहा-त्रिवेंद्र की गणित कमजोर तो CM धामी लगा रहे गणित के अधिक आंकड़े

Comments are closed.