यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023: PM मोदी ने कहा-हम सब मिलकर देश की बहुत बड़ी आबादी के जीवन में ला सकते हैं परिवर्तन

एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले 15 सालों से यूट्यूब से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा, मैं भी 15 साल से यूट्यूब चैनल के जरिए देश-दुनिया से जुड़ा रहता हूं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने देश की बहुत बड़ी आबादी के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं।

पीएम मोदी ने यूट्यूबर्स से की बात

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं देश की इतनी बड़ी क्रिएटिव कम्यूनिटी के बीच में हूं तो मेरा मन करता है कि मैं आपसे कुछ विषयों पर बात करूं। ये विषय ऐसे हैं जो जन आंदोलन से जुड़े हुए हैं। देश की जनता की शक्ति इनकी सफलता का आधार है।

#WATCH | While addressing the YouTube Fanfest India 2023, Prime Minister Narendra Modi says, “Today I am extremely happy to be here among you as a fellow YouTuber. I am also just like you. Since 15 years, I have also been connected to the country and the world through a YouTube… pic.twitter.com/XD1HzrJKM9

— ANI (@ANI) September 27, 2023

यह भी पढ़ें – राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की आर्थिक गतिविधियों में हुई वृद्धि – नृपेंद्र मिश्रा

पीएम मोदी ने स्वच्छता मिशन पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने आगे स्वच्छता मिशन पर जोर देते हुए कहा कि हम सब की प्राथमिकता स्वच्छता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

(Visited 67 times, 1 visits today)

2 thoughts on “यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023: PM मोदी ने कहा-हम सब मिलकर देश की बहुत बड़ी आबादी के जीवन में ला सकते हैं परिवर्तन

Comments are closed.