चार धाम यात्रा के दौरान, यात्रियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा मार्गों पर सिक्स सिगमा हेल्थ केयर द्वारा दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया।
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सदैव वचनबद्ध है। जिसके लिए सिक्स सिगमा हेल्थ केयर द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को तुरंत और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, सिक्स सिगमा हेल्थ केयर की टीम भी मौजूद थी।

(Visited 181 times, 1 visits today)

One thought on “चार धाम यात्रा के दौरान, यात्रियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

Comments are closed.