PM मोदी के दौरे से पहले BSNL ने आदि कैलाश में टू जी की अस्थायी सेवा की शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रस्तावित 11 और 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ जिले के दौरे को देखते हुए बीएसएनएल ने पहली बार आदि कैलाश छोटा टॉवर लगाकर टू जी की अस्थायी सेवा शुरू कर दी है। आपको बता कि 15,800 फुट की ऊंचाई पर चीन सीमा से लगे ज्योलिंगकांग यानी आदि कैलाश में मंगलवार को पहली बार मोबाइल की घंटी बजी तो पर्यटक और ग्रामीण खुशी से झूम उठे। PM मोदी के 11 और 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ जिले के दौरे को देखते हुए बीएसएनएल ने यहां छोटा टॉवर लगाकर टू जी की अस्थायी सेवा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी  का 11 अक्तूबर को चौदास घाटी के नारायण आश्रम और अगले दिन आदि कैलाश, ओम पर्वत का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ज्योलिंगकांग क्षेत्र में अब तक संचार की कोई सुविधा नहीं है। यहां से 35 किमी दूर गूंजी में नेपाल का सिम काम करता है। अधिकारी यहां सैटेलाइट फोन से संचार सुविधा से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप झटके, उत्तरकाशी में गुरुवार तड़के भूकंप से डोली धरती

यह भी पढ़ें सिक्किम में बादल फटने के बाद खौफनाक मंजर आया सामने , पूरे राज्य में भारी तबाही

(Visited 74 times, 1 visits today)