मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुँचकर निर्माण कार्यों एवं आगमी यात्रा संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम में निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही केदारनाथ परिसर के आस-पास पहाड़ी शैली में बन रहे भवनों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से वार्ता कर निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास मुख्य मार्ग में अस्त-व्यस्त पड़े मलबे, निर्माणाधीन सामग्री को तुरंत हटाए जाने और बर्फ पिघलने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओ की जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दौरान यात्रियों की सुविधा अनुसार ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केदारनाथ धाम के निर्माण हेतु करीब 700 श्रमिक कार्यरत हैं। और जल्द ही केदारघाटी में ब्रह्म कमल वाटर पार्क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रैन सेटर के निर्माण कार्यों पर भी बात की। मुख्यमंत्री धामी ने मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ रेलिंग के निर्माण कराए जाने की पर भी ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने वासुकी ताल ट्रैक को विकसित किए जाने से संबंधित जानकारी लेते हुए इसमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि केदार घाटी का निर्माण पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
सीएम धामी ने केदारनाथ धाम का किया औचक निरीक्षण
उत्तराखंड के सहकारी बैंकों में लागू होगा गुजरात मॉडलः डॉ0 धन सिंह रावत
छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा एक्शन: विजिलेंस ने देहरादून में मारा छापा, आरोपी अनुराग शंखधर के घर से न...
राजस्थान के दानदाता ने मंदिर के आगे लगाई "श्री बद्रीनाथ मंदिर" की नाम पट्टिका
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया विमान को बम धमकी के बाद दिल्ली में आपात लैंडिंग, 135 यात्री सुर...
उत्तराखंड : नकल विरोधी कानून प्रदेश में लागू
(Visited 163 times, 1 visits today)