होली में पुलिस कसेगी, हुड़दंगियों पर शिकंजा

होली के दिन शराब पीकर तेज़ रफ़्तार गाड़ी चलाने वाले हुड़दंगियों को सबक सिखाने के लिए यातायात पुलिस ने अपनी कमर कस ली है।
इस बार यातायात पुलिस ने होली के दिन शराब पीकर ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वाले और शोर मचाने वालों को सबक सिखाने के लिए 47 टीम तैयार की हैं। जिसमे जिले के प्रत्येक थाने से 02-02 टीम और सीपीयू से 05 टीम को मिलाकर 47 टीम बनाई गयी हैं। ताकि होली के दिन जिले में लड़ाई झगड़े ओर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वो प्यार और सौहार्द से होली के इस पावन पर्व को मनाए।

(Visited 6 times, 1 visits today)