प्रदेश चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बावजूद भी भाजपा में सीएम के नाम को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है।उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होते ही स्पष्ट हो गया था कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा सीट से चुनाव हारने से बीजेपी के सामने राजनीतिक संकट खासकर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आ गया है। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय विदेश मंत्री मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जो विधायकों से बातचीत व राय लेकर हाईकमान को सूचित करेंगे जिससे सर्वसहमति से सीएम के नाम पर मोहर लगाई जा सके। इस स्थिति में सीएम पद के लिए कई महारथियों के नाम सामने आ रहे हैं जो लगातार सीएम की दौड़ में बने हुए हैं। कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 निशंक, और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अलावा अब राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी रेस में शामिल हो चुका है। अब देखते हैं कि आखिर वो कौन महारथी है, जिसके सिर पर सजेगा ,’सीएम का ताज’।
उत्तराखंड में सीएम को लेकर मंथन जारी
BREAKING NEWS- जी- 20 सम्मलेन का पहला दिन आज, भारत मंडपम में मेहमानों का स्वागत करते पीएम मोदी
जिला शिक्षा अधिकारी समय रहते हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों की गलतियों में ऐसे कर सकते हैं ...
उत्तराखंड परिवहन निगम - दिव्यांग जनों के सहायक भी कर सकेंगे बसों में निशुल्क यात्रा
राज्य आंदोलनकारियों की बरसों की मुराद होगी पूरी, सीधी भर्ती के पदों पर मिलेगा 10% क्षैतिज आरक्षण
चारधाम यात्रा में सख्ती से लागू होगी कोविड गाइडलाइन- डॉ0 धन सिंह रावत
(Visited 9 times, 1 visits today)