डिजिटल फसल सर्वेक्षण में आएगी तेजी, मुख्य सचिव ने दिए जिलेवार लक्ष्य तय करने के निर्देश

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड में डिजिटल फसल सर्वेक्षण और किसान पंजीकरण कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को सचिवालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारत सरकार के कृषक एवं किसान कल्याण मंत्रालय में चीफ नॉलेज एडवाइजर राजीव चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए स्पष्ट समय-सीमा तय की जाए और कार्य को जिलेवार व तहसीलवार लक्ष्यों के अनुसार पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण को तेज़ी से सम्पन्न करने के लिए अतिरिक्त मैनपावर की व्यवस्था भी की जा सकती है।

मुख्य सचिव ने किसान पंजीकरण में आ रही तकनीकी चुनौतियों को दूर करने हेतु अधिकारियों को कृषक एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजीव चावला से एपीआई इंटीग्रेशन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया, जिससे राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ समय पर मिल सके।

 

(Visited 581 times, 68 visits today)