चौखुटिया में आस्था, संस्कृति और विकास का संगम: अग्नेरी मेले में सीएम धामी ने की घोषणाओं की बारिश

 

 

 

चौखुटिया (अल्मोड़ा):  मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आस्था के साथ विकास की भी मिसाल पेश की। मेले में मां अग्नेरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करने के साथ-साथ उन्होंने लोकसंस्कृति, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

अग्नेरी मेला बना लोकसंस्कृति और जनजागरूकता का मंच

मुख्यमंत्री धामी ने मेले को केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोक संस्कृति, लोककला और सामाजिक जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया। इस मेले में कुमाऊं-गढ़वाल के लोकगीतों के संग पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन और खेती बचाओ जैसे विषयों पर नाटक व झांकियां प्रस्तुत की गईं।

राज्य में हुए ऐतिहासिक फैसले और विकास कार्यों पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना जिसने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में कई नवाचार और विकास योजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्र की 28 सड़कों को मंज़ूरी मिली है।

चौखुटिया में घोषणाओं की बौछार

मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र के विकास हेतु कई घोषणाएं कीं:

  • चौखुटिया महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं (अर्थशास्त्र व अंग्रेज़ी), तथा विज्ञान विषय में स्नातक कक्षाएं शुरू होंगी।

  • द्वाराहाट की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान हेतु जल स्रोतों के पुनर्जीवन की योजना बनेगी।

  • गगास नदी में छोटे-छोटे चैकडैमों का निर्माण किया जाएगा।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग (मजखाली–कर्णप्रयाग) पर निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

  • सीएचसी चौखुटिया की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बैड होगी, डिजिटल एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

  • अग्नेरी मंदिर के बाहर तटबंधों का निर्माण किया जाएगा।

  • रामगढ़-कुनीगढ़ मोटर मार्ग का नाम शहीद सूबेदार भवानी दत्त जोशी के नाम पर, और GIC द्वाराहाट का नाम स्वतंत्रता सेनानी डॉ. इंदरलाल साह के नाम पर किया जाएगा।

  • चैत्र अष्टमी मेले के आयोजन हेतु ₹5 लाख की घोषणा।

‘जागेश्वर प्रसादम योजना’ का शुभारंभ

CM धामी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की पहल पर ‘जागेश्वर प्रसादम योजना’ की शुरुआत की, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया गया प्रसाद मिलेगा। इसमें बाल मिठाई, तांबे का सिक्का (जिसमें जागेश्वर की आकृति), और एक जानकारी पुस्तक शामिल होंगी। इससे ताम्र उद्योग को बढ़ावा और महिलाओं की आर्थिकी सशक्त होगी।

महिलाओं को सम्मान और प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र और चेक सौंपे। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।

22000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, नकल विरोधी कानून बना मिसाल

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में 22,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि नकलरोधी कानून के तहत अब तक 100 से अधिक दोषियों को जेल भेजा गया है। इससे परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता आई है और योग्य युवाओं को अवसर मिल रहे हैं।

इतिहास, श्रद्धा और विकास—एक ही मंच पर

केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने मां अग्नेरी मंदिर की ऐतिहासिकता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री धामी के कार्यों की सराहना की। स्थानीय विधायक मदन बिष्ट, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, और दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह आयोजन श्रद्धा और विकास का संगम बन गया।

(Visited 1,299 times, 407 visits today)