“विकसित भारत @2047” का रोडमैप तैयार: CM धामी ने नीति आयोग बैठक के दिशा-निर्देशों पर मांगी समयबद्ध कार्ययोजना

 

 

TMP : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक के बाद राज्य प्रशासन को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत “विकसित भारत @2047” दृष्टिकोण को साकार करने के लिए राज्य स्तर पर ठोस, स्पष्ट और व्यवहारिक रणनीति तुरंत तैयार की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश दिए कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिए गए बिंदुओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एक समयबद्ध कार्ययोजना बनाई जाए और उसकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “विकसित भारत” के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मजबूत समन्वय आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि नीतियों को सिर्फ कागजों तक सीमित न रखकर, उन्हें जमीन पर उतारना होगा—जिसमें आम जनता की भागीदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प में पूर्ण निष्ठा के साथ सहभागी है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का साझा सपना है, जिसे केंद्र और राज्य मिलकर साकार करेंगे।

(Visited 1 times, 1 visits today)