नैनीताल के गेठिया इलाके में खाई में पड़े मिले दो शव, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच की शुरू

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गेठिया इलाके में खाई में दो अनजान युवकों के शव मिले हैं। खाई में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी शवों की शिनाख्त।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गेठिया इलाके में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब स्थानीय लोगों ने खाई में दो युवकों के शव पड़ देखे। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में 112 सेवा के माध्यम से पुलिस को मामले की सूचना दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों का रेस्क्यू कर उन्हें खाई से बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया ये आशंका जताई जा रही है कि युवकों की मौत सड़क हादसे में हुई होगी। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि शायद ये दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई होगी। और ये दोनों खाई में गिर गए होंगे।

(Visited 41 times, 1 visits today)