उत्तराखंड बना ‘खेलभूमि’: 517 करोड़ से बना विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, युवाओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण

 

 

 

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप-2025 के समापन अवसर पर उत्तराखंड को ‘खेल भूमि’ के रूप में विकसित करने की दिशा में कई बड़ी घोषणाएं कीं।

उन्होंने इंडोर स्टेडियम को एसी बनाने की घोषणा के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जो खिलाड़ी जीत से चूक गए, वे इसे अपने विकास का अवसर मानें। उन्होंने कबड्डी को भारतीय संस्कृति का गौरव बताते हुए कहा कि अब यह अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में 517 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम, और 100 करोड़ रुपए से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण तैयार किए गए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि अब उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जो पहले अन्य राज्यों में होती थीं।

सरकार शीघ्र ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने जा रही है जिसके तहत 08 शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। हर साल 920 विश्व स्तरीय और 1000 अन्य एथलीट इन संस्थानों में प्रशिक्षण पाएंगे, जिनमें विशेषज्ञ ट्रेनर्स, डाइटिशियन, फिजियोथैरेपिस्ट और साइकोलॉजिस्ट भी तैनात होंगे।

हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की दिशा में भी तेजी से कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 100 से अधिक पदक जीतकर इतिहास रच दिया, जिनमें दो पदक कबड्डी में भी शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

(Visited 2,157 times, 664 visits today)