श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी ट्रेनिंग वर्कशॉप, पीजी डॉक्टरों को मिला व्यावहारिक अनुभव

 

 

 

देहरादून : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को मिनिमली इनवेसिव गाइनी प्रक्रियाओं का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

मेडिकल शिक्षा और सर्जिकल प्रैक्टिस के बीच की खाई होगी कम

कार्यशाला का शुभारंभ श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. आरती लूथरा, डॉ. अनुपमा सेठी और डॉ. रोबिना मक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षुओं के सर्जिकल कौशल को निखारना और उन्हें एडवांस लैप्रोस्कोपिक तकनीकों से परिचित कराना था।

लाइव सर्जरी और सिमुलेशन से हुआ व्यावहारिक प्रशिक्षण

फोग्सी-आईएजीई द्वारा आयोजित ईगल प्रोजेक्ट के तहत इस वर्कशॉप में लैप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी, मयोमेक्टॉमी, ओवेरियन सिस्टेक्टॉमी, एंडोमेट्रियोसिस सर्जरी और हिस्ट्रोस्कोपिक सर्जरी जैसी प्रमुख प्रक्रियाओं का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया गया।

प्रमुख विशेषताएँ:

1. लाइव सर्जरी से डॉक्टरों को प्रैक्टिकल इनसाइट्स

2.सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण से तकनीकी निपुणता में सुधार

3. इंटरेक्टिव सेशंस में विशेषज्ञों ने छात्रों की जिज्ञासाएं शांत कीं

विशेषज्ञों ने बताया लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के फायदे

डॉ. विनीता गुप्ता ने बताया कि एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी छोटे चीरे और कम टांकों के जरिए की जाती है, जिससे मरीज को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

डॉ. रीना आहूजा, अध्यक्ष देहरादून गायनेकोलॉजी सोसाइटी, ने इस पहल की सराहना की और कहा कि व्यावहारिक प्रशिक्षण से डॉक्टरों में आत्मविश्वास और विशेषज्ञता विकसित होती है।

प्रतिभागियों ने वर्कशॉप को बताया बेहद उपयोगी

कार्यशाला में पीजी डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा किए और विशेषज्ञों से लाइव सर्जरी से जुड़े सवाल पूछे। प्रतिभागियों ने सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण को कार्यशाला की सबसे खास विशेषता बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और शोध कार्य हेतु डेटा फीडबैक संग्रहित किया गया

 

(Visited 1,176 times, 1 visits today)