नई दिल्ली: उत्तराखंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच निवेश और आर्थिक सहयोग को नई गति देने की दिशा में एक अहम पहल हुई है। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में यूएई दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन माजिद अलनेखैलावी ने उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच विकासात्मक सहयोग और निवेश के संभावित क्षेत्रों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
उत्तराखंड बना निवेश का नया केंद्र
अजय मिश्रा ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की सफलता के बाद उत्तराखंड तेजी से एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है। बेहतर कानून व्यवस्था, सुदृढ़ आधारभूत ढांचा, सुविधायुक्त सड़क संपर्क और अनुकूल नीतिगत माहौल ने देश-विदेश के निवेशकों का भरोसा जीता है।
ऊर्जा, ज्ञान और कॉरिडोर विकास पर खास चर्चा
मुलाकात के दौरान वैकल्पिक ऊर्जा, रिन्यूएबल एनर्जी, नॉलेज सिटी और महत्वपूर्ण कॉरिडोर परियोजनाओं में निवेश की संभावनाओं पर विशेष चर्चा हुई। स्थानिक आयुक्त मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड में कई कॉरिडोर विकास परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें यूएई जैसे देशों के लिए निवेश की असीम संभावनाएं हैं।
पर्यटन और वेलनेस सेक्टर में भी बढ़ा आकर्षण
बैठक में उत्तराखंड के पर्यटन, वेलनेस, बायोटेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग और रोड कनेक्टिविटी जैसे सेक्टरों की क्षमता को रेखांकित किया गया। साथ ही, महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे स्थानीय उत्पादों पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रस्तुतीकरण किया गया, जिससे उत्तराखंड की स्थानीय प्रतिभा और सांस्कृतिक समृद्धि की झलक भी सामने आई।
उत्तराखंड-यूएई संबंधों को मिलेगा नया आयाम
इस मुलाकात को उत्तराखंड और यूएई के बीच दीर्घकालिक निवेश साझेदारी की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। दोनों पक्षों ने भविष्य में साझा परियोजनाओं और प्रतिनिधिमंडल आदान-प्रदान की संभावनाओं को भी लेकर सकारात्मक संकेत दिए।