विधानसभा से सीधा सीखने का मौका: SGRR विश्वविद्यालय के छात्रों ने देखी सत्र की कार्यवाही

 

 

 

Dehradun : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRR) के छात्र-छात्राओं को बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने का सुनहरा अवसर मिला। अपने शिक्षकों के साथ पहुंचे इन विद्यार्थियों ने पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सीधे अपनी आंखों से देखा और समझा।

पहली बार विधानसभा सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव

छात्र-छात्राओं के लिए यह एक अनूठा और रोमांचक अनुभव रहा, क्योंकि अब तक उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही सिर्फ किताबों, टेलीविजन, रेडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से ही जानी थी। विधानसभा के भीतर होने वाली चर्चाओं, निर्णय प्रक्रियाओं और सदन के नियमों को सीधे समझने का मौका मिलना उनके लिए शिक्षा से परे एक वास्तविक अनुभव था।

विधानसभा अध्यक्ष ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन

इस ऐतिहासिक अवसर को और भी खास बना दिया जब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दर्शक दीर्घा में बैठे SGRR विश्वविद्यालय के छात्रों को विशेष रूप से संबोधित किया। विश्वविद्यालय का नाम लेकर उनका स्वागत करना छात्रों के लिए गौरव का क्षण था, जिससे उनमें राजनीतिक प्रक्रियाओं में भागीदारी की प्रेरणा जगी।

शिक्षकों का नजरिया: अनुभव से मिला गहरा ज्ञान

मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन, प्रो. प्रीति तिवारी ने इस अवसर पर कहा:

“हमारे विद्यार्थियों के लिए यह एक अद्भुत अवसर था। राजनीतिक विज्ञान के छात्रों के लिए यह अनुभव बेहद लाभदायक रहा, क्योंकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि विधानसभा में कार्यवाही कैसे होती है। अन्य विद्यार्थियों के लिए भी यह दौरा शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रहा।”

राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा

SGRR विश्वविद्यालय ने इस अवसर के लिए विधानसभा अध्यक्ष और सदन में मौजूद सभी माननीयों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को नजदीक से देखने और समझने का मौका दिया। इस दौरे ने छात्रों को राजनीतिक जागरूकता, प्रशासनिक समझ और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

(Visited 1,567 times, 1 visits today)