नेतृत्व की नई उड़ान! श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नवनिर्वाचित छात्र परिषद की बैज सेरेमनी आयोजित 

 

 

Dehradun : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों के लिए भव्य बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। पथरीबाग कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने छात्रों को सम्मानित किया और उनके नेतृत्व कौशल को सराहा।

कुलपति ने बढ़ाया छात्रों का हौसला

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा, “यह छात्रों के सम्मान का दिवस है। नेतृत्व क्षमता केवल प्रशासन में नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।”

छात्र परिषद को सौंपी गई जिम्मेदारी

बैज सेरेमनी में छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा सहित 8 विभाग प्रतिनिधियों और 22 विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों को बैज प्रदान किए गए।

प्रेरणादायक संदेश और संकल्प

  • डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. मालविका कांडपाल ने छात्रों से कहा कि “असफलताएं ही सफलता की सीढ़ियां होती हैं।”
  • सलाहकार प्रो. जेपी पचैरी और अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने छात्रों को अपनी जिम्मेदारियों को समझने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने भी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। समारोह में डॉ. गणराजन, प्रो. प्रियंका बनकोटी, प्रो. प्रीति तिवारी, प्रो. दिव्या जुयाल, प्रो. कीर्ति सिंह, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. रामालक्ष्मी, प्रो. कंचन जोशी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। यह बैज सेरेमनी न केवल छात्रों के नेतृत्व को मान्यता देने का अवसर थी, बल्कि उन्हें नई जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली!

(Visited 1,208 times, 1 visits today)