TMP : 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की महिला धावकों ने 10,000 मीटर दौड़ में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई, जहां अंकिता ने रजत और सोनिया ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
इस रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने 33:33.47 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उत्तराखंड की अंकिता ने 34:31.03 का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया। सोनिया ने भी 35:45.19 के समय के साथ कांस्य जीतकर उत्तराखंड की बढ़ती एथलेटिक्स ताकत का प्रदर्शन किया।
यह उपलब्धि राज्य की लॉन्ग डिस्टेंस दौड़ में मजबूत उपस्थिति का प्रमाण है। अंकिता, जिन्होंने हाल ही में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“राष्ट्रीय खेलों में अपने ही राज्य में दौड़ना और पदक जीतना गर्व की बात है। यह मेरे करियर का एक खास लम्हा है।”
वहीं, सोनिया ने अपनी जीत को कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा बताया। उन्होंने कहा,
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगी, लेकिन इस पदक ने मुझे और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।”
उत्तराखंड के इन धावकों की सफलता ने राज्य की खेल नीति को मजबूती दी है और युवा एथलीट्स के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है। यह जीत उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के साथ ही भविष्य की उम्मीदों को भी प्रबल कर रही है।