भाजपा ने 23 सीटों पर सांसदों की जिम्मेदारी की तय 

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हारी हुई 23 सीटों पर जीत के लिए सांसदों की जिम्मेदारी तय कर दी है। दरअसल पार्टी ने हारी सीटों को 60 प्रतिशत अधिक मतों से जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में 6 से 17 नवंबर तक सांसद विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर और ज्वालापुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे ही पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बदरीनाथ, अल्मोड़ा। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर, नैनीताल, ऐसे ही सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बाकी सांसदों को भी अलग—अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिम्मेदारियों के अनुसार ही सांसद अपने क्षेत्रों में प्रवास करेंगे और भाजपा के लिए जीत की राह को और ज्यादा आसान करने का काम करेंगे।  

यह भी पढ़ें – कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किये बदरी केदार धाम के दर्शन 

 

(Visited 417 times, 1 visits today)